बहन के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी ,शराबी युवक ने साथी को मौत के घाट उतारा

बहन के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी ,शराबी युवक ने साथी को मौत के घाट उतारा
फाइल फोटो मृतक

बड़ौत | कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में देर रात एक युवक ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी | अपने कई साथियों के साथ बैठकर शराब पीये जाने के दौरान बहन के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से गुस्साए युवक ने साथी को मौत के घाट उतार दिया | पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है |
मृतक सन्नी तोमर उम्र 24 वर्ष पुत्र संजीव निवासी वाजिदपुर गांव का रहने वाला है |


बताया जा रहा है कि, गत देर रात्रि सन्नी गांव के ही अपने दोस्त धीरज उर्फ छोला पुत्र तेजपाल के साथ एक टूटे हुए पुराने मकान में बैठकर शराब पी रहा था | इस दौरान दोनों के कई और साथी भी वहां मौजूद थे | इसी दौरान सन्नी कुमार ने धीरज तोमर को उसकी बहन के बारे में कुछ आपत्तिजनक बात कह दी ,जिसके बाद धीरज ने गुस्से में आकर तमंचे से दो गोली उसके सीने में मार दी |गोली लगते ही, उसका भेजा उखड़ गया | घटना के बाद आरोपी व अन्य युवक वहां से गोली मारकर फरार हो गए |

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सन्नी को गंभीर हालत में नगर की सीएससी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया | बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया | जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को भी वाजिदपुर गांव से ही गिरफ्तार करने के बाद ,हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया |

 सीओ युवराज सिंह ने बताया कि , सनी तोमर का धीरज के घर काफी समय से आना जाना था, इसी दौरान सनी का धीरज की बहन से प्रेम प्रसंग हो गया | इस बात की आपत्ति धीरज की माँ ने की ,जिसपर सनी ने उसकी मां के साथ भी झगड़ा कर दिया | इसी बात को लेकर धीरज ने हत्या की | सीओ युवराज सिंह ने कहा कि ,बाकी बचे आरोपियों की तलाश की जा रही है तथा इस मामले में जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा ,बाकी बचे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा | पुलिस घटना के संबंध में अतिरिक्त अहम जानकारियां भी जुटाने में लगी है |