बेमिसाल बागपत में कमाल

बेमिसाल बागपत में कमाल

जहां आवारा गौवंश के इलाज के लिए भी तत्काल विभागीय पशु चिकित्सक आ जाते हैं

डॉ योगेश कौशिक ब्यू

 बडौत | जनपद में गौवंश सेवा और समुचित देखभाल के लिए जहां विभिन्न संगठन उल्लेखनीय योगदान कर रहे हैं, वहीं जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश चंद्र भी सूचना मिलने पर आवारा गौवंश की चिकित्सा में अपने अधीनस्थ चिकित्सक व टीम को भेज रहे हैं

जहां जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देशन में गौशालाओं में डाक्टरों की टीम को निरीक्षण के लिए नियमित भेजा जा रहा है वहीं जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश चंद्र भी सूचना पर आवारा गौवंशों के लिए भी अपने डाक्टर भेज रहे हैं | उनके अनुसार ऐसी किसी भी सूचना पर वे अपनी टीम को भेजने का प्रयास करते हैं |गाँव लूम्ब के युवा समाजसेवी मनीष चौहान ने बताया कि उनके गांव लूम्ब में पिछले कई दिनों से एक गौवंश  घूम रहा था ,जिसका नीचे का हिस्सा पूरी तरह जख्मी होने के कारण का

पीड़ित नजर आ रहा था | बताया कि ग्रामीण ने टेलीफोन के माध्यम से  उन्हें सूचना दी गई जिसपर उन्होंने तत्काल जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया | वहीं मुख्य पशु अधिकारी ने तत्काल डॉक्टर को मौके पर भेजा तथा गोवंश के इलाज के लिए उपचार प्रारंभ करवाया 

बताया कि इस कार्य में ग्रामीणों का भी काफी योगदान रहा ।जिन्होंने मौके पर डॉक्टर की टीम की मदद की है।वहीं

 डॉक्टर ने बताया कि प्रारंभिक उपचार दे दिया गया है, यदि जरूरत पड़ी तो ऑपरेशन के लिए करनाल ले जाया जाएगा। इस मौके पर मनीष चौहान , रवि कश्यप ,दीपू मोनू, बहादुर , रामू सनोज ,छोटू अमित, सनी आदि ग्रामीण मौजूद रहे || फी  |रो