चित्रकूट -लगातार जिले में खाकी मानवता की मिसाले कर रहीं हैं पेश।

चित्रकूट -लगातार जिले में खाकी मानवता की मिसाले कर रहीं हैं पेश।

आपको बताते चलें जब से तेजतर्रार कुशल नेतृत्व वाली महिला आईपीएस अधिकारीयों में गिनी जाने वाली पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने जिले की बागडोर संभाली है तब से जिले के पुलिसकर्मी अपने कार्य से लगातार आम जनमानस का दिल जीत रहीं हैं , कभी कभी छोटे छोटे कार्य भी बड़ा संदेश दे जाते हैं ।ऐसा ही कुछ वाक्या हुआ चित्रकूट जनपद के रैपुरा कोतवाली अंतर्गत भौंरी का जहाँ थाना रैपुरा पुलिस टीम ने महिला को उसके घर तक सुरक्षित छोड़ा। अपने घर पहुंच महिला के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी एवं पुलिस कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप जैसे पुलिसकर्मियों की वजह से हम अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।आपकी जानकारी के लिए हम बताते चलें बीते 28.01.2023 को रात्रि वहीं समय करीब 08.30 बजे श्रीमती पूजा पत्नी लवकुश निवासी सिकरिया थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट ने रैपुरा थाने के सीयूजी नंबर पर फोन कर बताया कि वह प्रयागराज दवाई लेने गई थी लौटने में देरी होने के कारण भौॆरी थाना रैपुरा से उसके घर के लिए साधन नही मिल पा रहा है तथा वह अकेली है । इस सूचना पर प्रभारी थाना रैपुरा/वरि0उ0नि0 शैलेन्द्रचन्द्र पाण्डेय द्वारा तत्काल उक्त कॉल किए गए मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल आरक्षी सत्येंद्र कुमार, आरक्षी तिलक राज, महिला आरक्षी आरती वर्मा को सरकारी वाहन भेजकर महिला श्रीमती पूजा को सकुशल उसके घर ग्राम सिकरिया सकुशल सुरक्षित पहुंचाया गया । सकुशल अपने घर पहुंच महिला एवं उसके परिजनों द्वारा पुलिस टीम को धन्यवाद दिया । ग़ौरतलब है कि जब से चित्रकूट जनपद पुलिस कि कमान बतौर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने सँभाली है तब से खाकी की छवि और कार्यशैली में तेज़ी से बदलाव देखा जा रहा है ।