चित्रकूट -शासन के मंशारूप और तेज़ी से कराएं विकास कार्य - डीएम 

चित्रकूट -शासन के मंशारूप और तेज़ी से कराएं विकास कार्य - डीएम 

किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

चित्रकूट -जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में रूर्बन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

 जिलाधिकारी ने पर्यटन विकास कार्य, मल्टीपरपज ऑडिटोरियम, पर्यटन सुविधा केन्द्र, टी एच आर, बारात घर का निर्माण , सामुदायिक भवन, यात्री सुविधा केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण आदि मऊ एवं कसहाई क्लस्टर के विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओं से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण और तेजी से कार्य कराएं किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम से कहा कि जो कार्य आपके द्वारा कराए जा रहे हैं उसकी जो शासन से समय सीमा निर्धारित की गई है उसी के अनुसार पूर्ण कराएं, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा से कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में 15 अप्रैल तक पूर्ण कराएं जननी सुरक्षा वार्ड मऊ का कार्य पूर्ण हो गया है उसे हैंडओवर की प्रक्रिया सुनिश्चित करें अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ से कहा कि उद्यमिता विकास केंद्र खोह तथा जो सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं उन्हें हैंडओवर कराया जाए, परियोजना निदेशक से कहा कि दोनों क्लक्टर के कार्यों का सेविंग निकाल कर अवगत कराएं तथा दोनों क्लक्टर के जो कार्य पूर्ण हो गए हैं उनका अंतिम भुगतान भी समय से कराया जाए।

 मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि रूर्बन मिशन के कसहाई व मऊ क्लस्टर के कार्यो का निरीक्षण करें। तथा जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं उनकी गुणवत्ता की भी जांच कराई जाए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, परियोजना अधिकारी ऋषि मुनि उपाध्याय, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, निर्माण खंड- प्रथम कृष्ण कुमार, परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।