चित्रकूट -मल्टीपरपज / कैटिल कैचर वाहन से निराश्रित गौवंशो से किसान भाइयों को मिलेंगी निजात-अशोक जाटव 

चित्रकूट -मल्टीपरपज / कैटिल कैचर वाहन से निराश्रित गौवंशो से किसान भाइयों को मिलेंगी निजात-अशोक जाटव 

किसान भाइयों की फसलों को निराश्रित गौवंश से निजात दिलाने हेतु शासकीय निर्देशों के क्रम में  जिला पंचायत, कार्यालय में  एक मल्टीपरपज वाहन / कैटिल कैचर को मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति  जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जाटव ने हरी झंडी दिखाकर अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत, मऊ, जनपद-चित्रकूट को उपरोक्त प्रयोजन हेतु हैण्डओवर किया गया। 

इस वाहन से अब सड़क पर घूम रहे व किसानों की फसलों को चरते निराश्रित गौवंश गौशालाओं में नजर आयेंगें प्रेसवार्ता के दौरान श्री जाटव जी द्वारा बताया गया कि जनपद में निराश्रित गौवंश सड़कों पर भी घूमते-फिरते नजर आते हैं, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस वाहन का प्रयोग तहसील मऊ के अन्तर्गत किया जायेगा। भाजपा सरकार किसानों को समृद्ध बनाने के लिए दृढ संकल्पित है देश का किसान समृद्ध होगा तो हमारा देश भी विकसित होगा। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत, चित्रकूट द्वारा एक अदद कैटिल कैचर वाहन कय किया गया है। तहसील - मऊ क्षेत्रान्तर्गत निराश्रित गौवंश घूमते नजर आयें, तो उसकी सूचना मिलने पर कैटिल कैचर वाहन से ऐसे निराश्रित गौवंश को गौशालाओं में पहुँचाया जायेगा कैटिल कैचर वाहन का संचालन नगर पंचायत, मऊ, जनपद-चित्रकूट द्वारा किया जायेगा  जिला पंचायत, चित्रकूट द्वारा इस समस्या के निदान हेतु शासन की मन्शा के अनुरूप समस्त ब्लाक प्रमुखगण जनपद-चित्रकूट से भी जनहित में एक-एक कैटिल कैचर वाहन कय किये जाने का आग्रह किया गया।
अतः जनहित में निराश्रित गौवंश को सुरक्षित गौशालाओं तक पहुँचाने हेतु अधिशाषी अधिकारी, नगर पंचायत, मऊ, जनपद-चित्रकूट से सम्पर्क स्थापित करें, जिससे कि इस समस्या से निजात पायी जा सके। इस अवसर पर सुश्री अमृतपाल कौर, आई०ए०एस०. मुख्य विकास अधिकारी, चित्रकूट  सुधीर कुमार, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, चित्रकूट, भगत सिंह, अभियन्ता, जिला पंचायत, चित्रकूट, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत, मऊ, जनपद- चित्रकूट इन्द्रपाल, वरिष्ठ लिपिक, नागेश कुमार द्विवेदी, कम्प्यूटर आपरेटर, आशीष कुमार, ड्राफ्टमैन व अन्य जिला पंचायत, स्टाफ मौजूद रहे।