चित्रकूट - पहाड़ी थाना प्रभारी ने 10 लोगों के खिलाफ मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही।

चित्रकूट - पहाड़ी थाना प्रभारी ने 10 लोगों के खिलाफ मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही।

  चित्रकूट -पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के दिशा -निर्देशन में नगर निकाय चुनाव के सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान दृष्टिकोण रखते हुए पहाड़ी थाना प्रभारी नागेन्द्र कुमार नागर ने भोली भाली जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले अभियुक्त 1. राममिलन वर्मा पुत्र सुकुरुवा निवासी नोनार 2. संतोष पुत्र रामचंद्र निवासी चौरा 3. राम औतार पुत्र सुकुरवा निवासी बारामाफी 4. भोला प्रसाद 5. बृजेश 6. शारदा प्रसाद पुत्रगण जमुना प्रसाद निवासीगण तौरा 7. छुट्टन पुत्र कृष्णा निषाद निवासी मकरी 8. शिवप्रकाश पुत्र मोहन लाल निवासी सिकरिया 9. जयकरन 10. सोमदत्त पुत्रगण शिवपूजन कुशवाहा निवासीगण सिकरीसानी थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट के विरुद्ध 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही की है ।