चित्रकूट -जल जीवन मिशन के पाइप चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को मय कार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के दिशा- निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर शीतला प्रसाद पांडेय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रैपुरा शैलेंद्र चन्द्र पांडेय के कुशल नेतृत्व में रैपुरा पुलिस ने जल जीवन मिशन की पाइप चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को रेनॉल्ट कार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल जल पहुंचाने की योजना से संबंधित विवेचना से प्रकाश में आये पाइप चोरी करने वाले एक अन्य गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पाइप चोरी करने वाले 02 नफर अभियुक्तगण 1.भरत लाल पुत्र मनोज कुमार निवासी बड़ोखर थाना बरसाना जनपद मथुरा तथा 2. अभियुक्त देवेंद्र उर्फ देवो पुत्र अच्छेलाल निवासी दौताना थाना छाता जनपद मथुरा को उनकी एक अदद कार रेनाल्ट टा्इबर सहित सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा भौंरी एंचवारा मोड़ वहद भौंरी थाना रैपुरा से गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त गणों ने बताया कि उनके पास मौजूद इसी कार से हम लोग पहले पाइप चोरी के संबंध में रेकी करते थे उसके पश्चात ट्रक मंगवा कर रात के समय पाइप चोरी कर ले जाते थे। उक्त मुकदमे से संबंधित चोरी की संपूर्ण पाइप पूर्व में बरामद की जा चुकी है