तीर्थ नगरी ब्रजघाट में जेष्ठ पूर्णिमा पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

तीर्थ नगरी ब्रजघाट में जेष्ठ पूर्णिमा पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

रिपोर्टर-: तनुज कश्यप

गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) तीर्थ बृजघाट में जेष्ठ पूर्णिमा के दिन मंगलवार को दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी तीर्थ नगरी गंगा जी पर अलग-अलग जनपदों से आए श्रद्धालुओं ने तीर्थ नगरी पर गंगा स्नान करने के बाद भगवान सत्यनारायण की कथा सुनकर व अपनी सामर्थ्य अनुसार पंडितों को दान-दक्षिणा देकर अपने घर के लिए वापस लौटे। तीर्थ नगरी बृजघाट पर स्थित स्थानीय पंडित सतपाल शास्त्री ने बताया कि पूर्णिमा के दिन लोग अपने पितरों की आत्मा शांति के लिए मां गंगा में दिए अर्पित कर पूजा अर्चना कराते है। व कथा सुनकर मनवांछित फल पाते हैं। तीर्थ नगरी बृजघाट पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं ने मां गंगा का प्रसाद आदि भंडारे का वितरण भी किया। जैसे-:कढ़ी/चावल, हलवा.पूरी/सब्जी,चाय/ब्रेड इत्यादि। तीर्थ नगरी ब्रिजघाट के एनएच-9 पर गंगा दशहरा की व्यवस्थाओं को संभालने के बाद पूर्णिमा पर फिर बिगड़ी ट्रैफिक जाम की व्यवस्था रात्रि में 10:00 बजे से लेकर सुबह 12:00 बजे तक जाम की ईल्लत से हुए श्रद्धालु परेशान तीर्थ नगरी बृजघाट में एनसीआर दिल्ली, हरियाणा,राजस्थान,मेरठ,मुरादाबाद

,बरेली,आदि समस्त जगहों से आने वाले श्रद्धालुओं को जाम की ईल्लत से परेशान होकर पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने को पहुंचे जाम को लेकर नहीं थी। किसी प्रकार की व्यवस्था। ट्रैफिक जाम की व्यवस्था के फेल होने से श्रद्धालु हुए परेशान।