थानाभवन पुलिस जांच पर नहीं भरोसा
जानलेवा हमले के आरोपितों को बचाने का आरोप, मिल रही है फैसला करने की धमकी

थानाभवन पुलिस जांच पर नहीं भरोसा
- जानलेवा हमले के आरोपितों को बचाने का आरोप
- मिल रही है फैसला करने की धमकी
थानाभवन- शादी समारोह में शामिल होने आई पत्नी को गोली मारने के मामले में पति ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर थानाभवन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए मुकदमे की जांच अन्य जगह से कराने की गुहार लगाई है एवं पुलिस पर आरोपी तो से मिलीभगत कर थाने से ही पकड़े गए आरोपित को छोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है।
जनपद सहारनपुर के गांव नंदी फिरोजपुर निवासी मोहित कुमार नाम के एक व्यक्ति ने शामली पुलिस अधीक्षक को एक पत्र देते हुए बताया कि 9 मार्च 2023 को थानाभवन क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा निवासी जनक रजनीश एवं अमरीश ने उनकी पत्नी को गोली मारकर घायल कर दिया था। मोहित ने बताया कि वह गांव भनेड़ा में अपनी रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने के लिए आए थे। जिसमें उसने तीन नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घायल पत्नी का वह अभी इलाज करा रहे हैं। मोहित ने बताया कि उक्त तीनों लोगों ने बारी बारी से उनकी पत्नी पर गोली चलाई थी और मौके से ही थानाभवन पुलिस को गोली चलाने वाले आरोपित जनक एवं एक अन्य को पकड़ कर सौंपा गया था। आरोप है कि पुलिस ने आरोपितों से मिलीभगत कर एक आरोपित को थाने से ही छोड़ दिया। मोहित ने बताया कि थानाभवन पुलिस आरोपितों के साथ मिलीभगत कर उस पर मुकदमे में फैसला करने का दबाव बना रही है और उसके मुकदमे को प्रभावित करने में लगी है। उसे थानाभवन पुलिस की जांच पर विश्वास नहीं है। इसलिए उसके मुकदमे को अन्य जगह ट्रांसफर कर दिया जाए। जिससे उसे न्याय मिल सके। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी को गोली मारने वाले तीनों आरोपितों का अपराधिक इतिहास भी है एवं पहले से अपराधिक मामलों में लिप्त रहे हैं। उक्त लोग अब उसे धमकी दे रहे हैं। जिससे वह काफी परेशान आ चुका है। पीड़ित पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देने के बाद थानाभवन थाने में भी पुलिस से मिलने पहुंचा था