बसपा द्वारा जनपद की तीनों नगर पालिका परिषदों के लिए मजबूत व जिताऊ उम्मीदवार उतारने को मंथन
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत | चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों के आवेदन पत्रों के मंथन के साथ ही बसपा की तैयारी और खोज खेकड़ा और बागपत नगर पालिका परिषद् के लिए दमदार व जिताऊ उम्मीदवार की तलाश है | इस क्रम में जिलाध्यक्ष मांगेराम जाटव ने दोनों नगरों में प्रमुख लोगों से वार्ता करते हुए कपनी मंशा जाहिर की |
जनपद की तीन नगर पालिका परिषदों में से बडौत के लिए तो आधा दर्जन प्रत्याशी बनने के इच्छुक लोगों के आवेदन पत्र मिले तथा हर कोई अपनी दावेदारी व सीट निकालने में स्वयं को सक्षम मान रहा है, फिर भी बसपा फूंक फूंक कर कदम रख रही है, कि जातीय समीकरणों के तहत उनका प्रत्याशी सब पर भारी पडे |
सूत्रों के अनुसार बसपा की सोच है कि, उससे खिसक कर भाजपा में गया उनका वोट बैंक उन्हें मिले और दलितों के सहयोग से मजबूत स्थिति में आने पर मुस्लिमों की वोट उनके खाते में आने से जीत बडे अंतर से होगी | इसके लिए उपाध्याय, कश्यप , वर्मा , सैन,प्रजापति आदि वर्ग के प्रत्याशी बनाए जाने पर भी सुगबुगाहट जारी है |