मलकपुर चीनी मिल पर किसानों के गन्ना मूल्य के बकाया भुगतान के लिए वकीलों की पहल

मलकपुर चीनी मिल पर किसानों के गन्ना मूल्य के बकाया भुगतान के लिए वकीलों की पहल

गतवर्ष के बकाया तथा इस वर्ष के गन्ना मूल्य भुगतान होने तक अनिश्चित कालीन धरना शुरू

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | किसानों की जो आशंका थी, मलकपुर शुगर मिल ने भी उसे सच कर दिखा दिया | अब निरीह और बेबस किसानों के लिए अधिवक्ताओं ने पिछले साल से लेकर इस साल के तमाम गन्ना मूल्य के भुगतान कराने के लिए संघर्ष का मार्ग अपनाया है |

किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने मलकपुर शुगर मिल से किसानों का बकाया गन्ना भुगतान न होने पर जयवीर राणा एडवोकेट अमित वशिष्ठ एडवोकेट के नेतृत्व में मलकपुर शुगर चीनी मिल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना शुरू कर दिया | अधिवक्ताओं का कहना है कि, मलकपुर चीनी मिल ने 2022 का भी पूरा भुगतान नहीं किया, जबकि 2023 का बकाया गन्ना भुगतान तो अभी अधर में ही लटका पड़ा है | 

अनिश्चित कालीन धरना प्रारम्भ करते हुए अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि,अगर बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया गया, तो किसान भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर धरना देने को मजबूर हो जाएंगे | कहा कि, करोड़ों रुपए का बकाया गन्ना भुगतान मलकपुर चीनी मिल द्वारा सरकार का दबाव न होने तथा अधिकारियों के गंभीर प्रयास के अभाव में अटका पडा है | इस मौके पर एड राम मेहर सिंह रेवेन्यू बार एसोसिएशन अध्यक्ष वेदपाल सिंह पंवार तेजवीर सिंह संजीव कुमार हरेंद्र सिंह मुकेश कुमार शर्मा अश्वनी शर्मा आदि उपस्थित रहे |