जनपद व दलित समाज के गौरव अंकित कुमार ने सिविल सर्विस परीक्षा में पायी 250 वीं रैंक

जनपद व दलित समाज के गौरव अंकित कुमार ने सिविल सर्विस परीक्षा में पायी 250 वीं रैंक

••लक्ष्य निर्धारित कर 6-7 घंटे के नियमित अध्ययन से किया मुकाम हासिल

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | वर्ष 2022 सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित होने के साथ ही उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सिनौली गाँव में खुशी का माहौल है तथा गाँव में बधाई देने वालों का तांता लगा है | गाँव के होनहार दलित युवक अंकित कुमार ने इस परीक्षा में 250 वीं रैंक प्राप्त कर जनपद और समाज को गौरवान्वित किया है |

अंकित कुमार द्वारा यह मुकाम हासिल करने पर ने ग्रामीणों सहित पूरे दलित समाज व परिवार में जश्न का माहौल है तथा बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आईएएस बने अंकित कुमार ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने परिवारीजनों को दिया है | अंकित ने बताया कि ,जब यूपीएससी के परिणाम आये, तो उसमें उनकी 250 वीं रैंक थी | यूपीएससी के परिणाम में उन्हें यह सफलता तीसरी बार में मिली है | अंकित की सफलता पर पूरे परिवार व गांव मे जश्न का माहौल है |

परिवार को दिया सफलता का श्रेय

आईएएस बने अंकित ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई के लिए लक्ष्य निर्धारित कर रखा था, जिसके लिए वह छह से सात घंटे पढ़ाई करता था | अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने डायरेक्टर पिता राजकुमार और अपनी माता सहित पूरे परिवार के लोगों को दिया है | अंकित की इस सफलता के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिल जारी है |