अपनी कई मांगों को लेकर 25 को हडताल पर रहेंगे वेंडर्स आल यूपी स्टाम्प वेंडर्स एसोसियेशन ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

अपनी कई मांगों को लेकर 25 को हडताल पर रहेंगे वेंडर्स आल यूपी स्टाम्प वेंडर्स एसोसियेशन ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
 
शामली। आल यूपी स्टाम्प वेंडर्स एसोसियेशन अपनी विभिन्न मांगोें को लेकर 25 अगस्त को हडताल पर रहेगा। इस संबंध में एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को एडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगायी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को आल यूपी स्टाम्प वेंडर्स एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश के 25 हजार वेंडर्स अपनी कई मांगों को लेकर आगामी 25 अगस्त को हडताल पर रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ई-स्टाम्प पेपर की फोटो कापी, स्कैनिंग करते हुए राजस्व चोरी हो रही है जिसे रोकने के लिए आम जनता द्वारा आसानी से पहचाना जाने वाला सुरक्षा फीचर्स लगाया जाए, स्टॉक होल्डिंग कार्पोरेशन राजस्व क्षति रोकने में सक्षम नहीं है। प्रदेश के वेंडर्स का आईडी कार्ड शीघ्र जमा कराया जाए, एक लाख के सापेक्ष 250 रुपया कमीशन स्टाक होल्डिंग कार्पोरेशन से दिलाया जाए, फिजिकल स्टाप पेपर एवं ई स्टाम्प समानांतर निरंतर रखा जाए क्योंकि फिजिकल स्टाम्प पेपर में राजस्व चोरी की संभावना नहीं है, कोषागार के माध्यम से साफ्टवेयर डवलप करते हुए ई स्टाम्प बिक्री कराई जाए। एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने एडीएम से मांगों को जल्द पूरा कराए जाने की गुहार लगायी है। इस मौके पर विनीत कुमार, शाहिद, शिवम कुमार, रामशरण, लोकेन्द्र आदि भी मौजूद रहे।