तुम जियो हजारो साल, डा0 राजीव कुलश्रेष्ठ का बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन।

तुम जियो हजारो साल, डा0 राजीव कुलश्रेष्ठ का बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन।

एटा। तुम जियो हजारों साल साल के दिन हो दस हजार यह है मेरी आरजू। एटा के जाने माने वरिष्ठ सर्जन डा0 राजीव कुलश्रेष्ठ का जन्मदिन दिनांक 01 सितम्बर 2023 को एटा सर्जिकल सेन्टर गॉधी मार्केट एटा पर काफी धूम-धाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर डा0 श्रीमती मंजू वर्मा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डा0 मयंक कुलश्रेष्ठ, यूरो सर्जन, डा0 अनुमिता सिन्हा, लेप्रोस्कोपिक सर्जन, डा0 भूपेन्द्र शंकर, पूर्व प्राचार्य जे0एल0एन0 पी0जी0 कालेज, एटा, सुधीर सक्सैना, वरिष्ठ पत्रकार, प्रेम शंकर वार्ष्णेय, अजय वार्ष्णेय एवं आई0एम0ए0 के  सदस्यों सहित एटा के कई चिकित्सकों एवं शुभ चिन्तकों ने डा0 राजीव कुलश्रेष्ठ को बधाई दी है। दैनिक प्रकाश परिवार डा0 राजीव कुलश्रेष्ठ की दीर्घायु तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।