संयुक्त किसान मोर्चा के 31 के भारत बंद को किसान यूनियन ने दिया समर्थन

किसानों हित में व्यापारियों से प्रतिष्ठान न खोलने की अपील

संयुक्त किसान मोर्चा के 31 के भारत बंद को किसान यूनियन ने दिया समर्थन

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत | एमएसपी की कानूनी गारंटी देने के आश्वासन पर केंद्र सरकार पर मुकरने का आरोप लगाते हुए किसान यूनियन ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 31 जौलाई के भारत बंद को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया |

किसान यूनियन के कोताना रोड स्थित जिला कार्यालय पर चौ ब्रजपाल सिंह की अध्यक्षता व बलजोर सिंह आर्य के संचालन में हुई बैठक में वक्ताओं ने एमएसपी के मुद्दे पर सरकार पर विश्वासघात का आरोप लगाया तथा सभी किसानों से भारत बंद में सहयोग की अपील की |

बैठक में सुरेन्द्र पाल सरोहा, विक्रम सिंह आर्य, चंद्रपाल, डा कृपाल सिंह, धीर सिंह, धर्मपाल चैयरमेन, विपिन ढिकाना, चौ सूबे सिंह आदि ने सर्वसम्मति से हर वर्ग से सहयोग की अपील की तथा व्यापारियों से विशेष रूप से आग्रह किया कि, किसानों की मांगों के समर्थन में वे 31 जौलाई के भारत बंद के दौरान अपने प्रतिष्ठिन बंद रखें