डीएम एटा प्रेम रंजन सिंह ने सीएमओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण मचा हड्कंप।

डीएम एटा प्रेम रंजन सिंह ने सीएमओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण मचा हड्कंप।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा 

एटा। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने सीएमओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण डीएम के औचक निरीक्षण करने से सीएमओ कार्यालय मे मचा हड़कंप संचारी रोग अभियान व सेवा पखवाडा के कार्यक्रम के मद्देनजर डीएम ने सीएमओ कार्यालय का किया निरीक्षण सीएमओ कार्यालय में साफ-सफाई को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश सीएमओ कार्यालय में वर्षो से रखी पुरानी फाइलों को अगली 2 तारीख तक डिस्पोज करने के लिए संबंधित पटल प्रभारी को डीएम ने दिए निर्देश सीएमओ कार्यालय में जगह-जगह पुरानी उल्टी सीधी पड़ी हुई है फाइलें जिनका कोई काम नहीं उनको अगली 2 तारीख तक किया जाए डिस्पोज पुरानी फ़ाइलो को डिस्पोज करने के बाद नई फाइलों के लिए सीएमओ द्वारा बनाया जा रहा स्टोर साफ सफाई करने के बाद तरीके से नई फाइलों को स्टोर में रखने के लिए दिए निर्देश सीएमओ कार्यालय के आसपास गंदगी को देख जल्द से जल्द साफ सफाई रखने के दिए निर्देश, सीएमओ कार्यालय में कुछ कर्मचारियों की डीएम ने प्रशंसा की उन्होंने अपने दायित्व को ठीक से निभाया और फाइलों को रखा संभाल  रखा, सफाई अभियान जनपद में शुरू होने से पहले डीएम ने की सीएमओ कार्यालय से शुरुआत, सीएमओ उमेश कुमार त्रिपाठी के साथ जो भी पटल प्रभारी हैं वह अपने कार्यों को खुद समझें और बेहतर करे इस  मोके पर सीएमओ उमेश कुमार त्रिपाठी व अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद।