महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का विश्व भारती पब्लिक स्कूल में किया गया आयोजन।

एटा। विश्व भारती पब्लिक जूनियर हाई स्कूल किदवई नगर एटा में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद कुमार पांडेय (एसपी क्राइम एटा) द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं विशिष्ट अतिथि अश्विनी कुमारी S.I पुलिस चौकी इंचार्ज पटियाली गेट एटा, नीता माहेश्वरी सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल प्रियंका नागर, कविता, निसी और मनोरमा, मोहम्मद वारिस सभासद, नगर पालिका उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने महिलाओं को जागरूक किया कि मुख्यमंत्री द्वारा योजनाओं का प्रारंभ किया गया है जिसका सभी महिलाएं लाभ उठा सके तथा महिलाओं के लिए आपत्तिजनक परिस्थिति में 112 नंबर हेल्पलाइन तथा अन्य हेल्पलाइन का प्रयोग करने की सलाह दी तथा बेटियों को शिक्षित करके प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने पर जोर दिया। मंच का संचालन जनाब कशिश एटवी, पूर्व मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, एटा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ विकास सक्सेना, प्रधानाचार्या श्रीमती हेमलता वार्ष्णेय, मानसी सक्सेना, सृष्टि वर्मा, हिरदेश यादव, अमरीन, रेनू सना, अनम एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा