एटा के जीआईसी मैदान में आज से सुरु हो रहा है 8वां पुस्तक मेला डीएम प्रेम रंजन सिंह द्वारा किया जाएगा उद्घाटन।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। जीआईसी मैदान में आज से सुरु हो रहा है 8वां पुस्तक मेला तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप प्रकाशकों का आना हुआ शुरू बुधवार की शाम तक 11 प्रकाशक मैदान में स्टॉल लगाने के लिए पहुंचे पुस्तक मेला का उद्घाटन आज दोपहर डीएम प्रेम रंजन सिंह द्वारा किया जाएगा। मेला संयोजक एआरएम संजीव कुमार ने बताया कि पुस्तक मेले में 20 से अधिक प्रकाशकों के स्टॉल लगाए जाएंगे। मेले में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम होंगे। मेले में रैमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित लोग भी प्रतिभाग करेंगे। सह संयोजक अनूप द्विवेदी ने बताया कि मेले में रंगोली, पोस्टर, स्लोगन, वाद-विवाद, मेहंदी आदि कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। जिनमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 10 से 18 फरवरी तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाले विश्व पुस्तक मेला का निशुल्क भ्रमण कराया जाएगा।