कोल्ड चैन पर फहराया गया तिरंगा।

कोल्ड चैन पर फहराया गया तिरंगा।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा 

एटा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़ौआ विकास खण्ड शीतलपुर के उपकेन्द्र भगीपुर पर स्थित कोल्ड चैन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खड़ौआ के प्रतिरक्षण अधिकारी श्योराज सिंह द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 08ः30 बजे ध्वजारोहण किया गया तथा गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है। इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। ध्वजारोहण के अवसर पर श्री श्योराज सिंह, राजेन्द्र सिंह यादव, प्रदीप गुप्ता, श्रीमती रूप किशोरी, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, नेहा कश्यप, शिल्पी कुशवाह एवं श्रीमती शान्ती देवी गुप्ता उपस्थित रही।
ध्वजारोहण के उपरान्त कोल्ड चैन एक गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा बूंदी बांटी गयी।