कैलगुवां में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों पर रही विशेष नजर
ब्यूरो ललितपुर
पुलिस अधीक्षक ललितपुर मोहम्मद मुस्ताक व क्षेत्राधिकारी महरौनी प्रभारी निरीक्षक बानपुर विनोद मिश्रा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए उप निरीक्षक कैलगुवां अतुल तिवारी एवं उनकी पूरी टीम ने अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ एवं उन पर अंकुश लगाने के लिए रविवार शाम उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे हुए मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ इलाके को जोड़ने वाला रास्ता मऊ घाट व आम घाट बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग अभियान के दौरान आने जाने वाले वाहनों शराब तस्करी संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी आने-जाने वाले लोगों पर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के नजदीक आने से संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष अभियान चलाया गया उप निरीक्षक अतुल तिवारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पुलिस अधीक्षक ललितपुर के निर्देशन पर विशेष रूप से यूपी एमपी बोर्ड सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं अराजक तत्व फैलाने वाले लोगों को चुनावी माहौल में किसी भी दिशा में बक्सा नहीं जाएगा उपनिरीक्षक कैलगुवां अतुल तिवारी ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाएगा लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस ने पूर्ण रूप से कमर कसली है चौकी क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे एवं अराजक तत्व एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रहेगी एवं किसी भी दिशा में ऐसे लोगों को बक्सा नहीं जाएगा एवं उन पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी वहीं लोगों में सुरक्षा एवं शांति का संवाद किया।