पुलिस व एसओजी सर्विलांस टीम ने अवैध शस्त्र बनाने वाले उपकरण के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सलोन रायबरेली। लोकसभा चुनाव के तहत जनपद रायबरेली पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद दिखाई दे रहा है जनपद के सभी थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार प्रतिदिन सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में थाना सलोन पुलिस व एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम के द्वारा अभियुक्त सुनील यादव निवासी गुजु का पुरवा मजरे ममुनी थाना सलोन को अवैध शस्त्र कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।वही अभियुक्त के पास से एक देसी तमंचा 315 बोर ,एक अर्ध निर्मित तमंचा 315 बोर,3 पिस्टल मैगजीन, एक जिंदा कारतूस एवं शस्त्र बनाने का उपकरण भी बरामद हुआ।