थाने का चौकीदार ही काटता मिला जंगल में हर पेड, पुलिस ने पकडा और किया वन विभाग के सुपुर्द
संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।क्षेत्र के मतानतनगर गाँव के जंगल मे शीशम के हरे पेड़ काट रहे थाने के चौकीदार को पुलिस ने पकड़ लिया। सूचना के बाद पहुँची वन विभाग की टीम ने उसे अपनी सुपुर्दगी में लेकर लकड़ी और लकड़ी काटने में प्रयुक्त सामान को सीज कर दिया।
क्षेत्र के काँसापुट्ठी गाँव निवासी आस मोहम्मद पुत्र इमामुदीन गाँव मवीखुर्द का चौकीदार है। शनिवार की सुबह वह मतानतनगर गाँव के जंगल में शीशम के हरे पेड़ काट रहा था। किसी ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मौके से उसे पकड़ लिया और काटी हुई लकड़ी थाने ले आयी तथा वन विभाग को इसकी सूचना दी।
सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और लकड़ी से भरा कैंटर और लकड़ी काटने में प्रयुक्त सामान को अपने साथ ले गई। वन रेंजर श्रवण कुमार का कहना है कि ,थाने से सुपुर्दगी लेकर विभागीय कार्यवाही की जा रही है तथा कटी हई लकड़ी और लकड़ी काटने में प्रयुक्त सामान को सीज कर दिया गया है।