जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने की सहारनपुर क्लब के पदाधिकारियों के साथ बैठक*

*क्लब की व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से संचालित कराने पर हुई चर्चा*

जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने की सहारनपुर क्लब के पदाधिकारियों के साथ बैठक*

ब्यूरो रिपोर्ट

सहारनपुर , जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सहारनपुर क्लब के पदाधिकारियों के साथ सौहार्दपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

         आयोजित बैठक में क्लब की व्यवस्थाओं को सुचारू एवं बेहतर ढंग से संचालित करने के संबंध में चर्चा की गई। अध्यक्ष के तौर पर जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जो जिलाधिकारी के दिशा निर्देशों के क्रम में सहयोग प्रदान करने के साथ निरंतर समयांतराल पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत कराएगी।

        इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजेश रजनीश कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार सहित सहारनपुर क्लब से डॉक्टर मोहन सिंह, पंकज बंसल, जोधबीर सिंह एवं कमलजीत सिंह उपस्थित रहे

...........