वृक्ष हमारे संस्कृति का अभिन्न अंग है- धर्मदास
सहारनपुर ब्यूरो रिपोर्ट
,छुटमलपुर ; नगर पंचायत छुटमलपुर में प्रदेश सरकार द्वारा पेड़ लगाओ वृक्ष बचाओ अभियान के अंतर्गत अंशुल म्युचुअल हेल्प फाउंडेशन की टीम के लोगो ने पौधरोपण किया ! इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर डायरेक्टर धर्मदास ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी इन आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर पारिस्थितिक संतुलन बना रहे! तथा वातावरण काफी शुद्ध व स्वच्छ बना रहे । स्वच्छ वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। अगर समय रहते प्रकृति को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना ! जिसको बचाने के लिए आम लोगों को प्रकृति की रक्षा करने के लिए जागरूक होना पड़ेगा। इस दौरान संस्था के डायरेक्टर धर्मदास ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा आज से पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है ! इस दौरान मुख्य रूप से प्रीतम सिंह , गौरव कुमार ,जितेंद्र कुमार , रवि चौहान , सुधीर , राजेश कुमार ,पूजा रानी , , शुभम चौहान , प्रधान अयूब गंदेवडा आदिकी उपस्थिति उल्लेखनीय रही !