भडल में निशुल्क चिकित्सा कैंप का शुभारंभ 30 से : डॉ पंकज

बागपत।
भड़ल गांव में डॉ नीरज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बड़ौत के द्वारा 30 जुलाई से 2 अगस्त तक कांवड़ियो के लिए निशुल्क चिकित्सा कैम्प लगाया जाएगा।
अस्पताल के संचालक डॉक्टर पंकज कुमार ने कहा कि सभी सहयोगी लोग इस चिकित्सा कैम्प में कांवड़ियो की सेवा के लिए जरूर आए और पुण्य लाभ कमाये। इसके अलावा सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन वंदना गुप्ता ने बताया बडौत में उनकी फाउंडेशन व
सन सिटी कॉलोनी बड़ौत के द्वारा तृतीय विशाल कावड़ सेवा शिविर शुरू हो चुका है। सुबह के समय हवन का आयोजन किया गया, इसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सामूहिक रूप से हवन कुंड में आहुतियां डाली। इससे पहले सुबह के समय कलश यात्रा निकाली गई, इसमें महिलाओं ने पूरी उत्साह के साथ भाग लिया। कावड़ शिविर में कांवड़ियो की सभी सुख-सुविधाओं का ख्याल रखा गया है और उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।