*महापौर, जिलाधिकारी, एसएसपी एवं नगरायुक्त ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर किया अभिनंदन एवं स्वागत*

*कांवड़ मित्रों के विशेष दस्ते को छाते प्रदान कर किया रवाना

*महापौर, जिलाधिकारी, एसएसपी एवं नगरायुक्त ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर किया अभिनंदन एवं स्वागत*

ब्यूरो रिपोर्ट 

सहारनपुर, शहर के प्रमुख चौराहे घण्टाघर पर मंगलवार की शाम महापौर डॉ.अजय कुमार, जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, नगरायुक्त श्री संजय चौहान व एसएसपी रोहित सजवान सहित जिले के प्रशासनिक-पुलिस व निगम के अधिकारियों तथा पार्षदों ने कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन और स्वागत किया। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा नगर निगम द्वारा कांवड़ सेवा शिविरों की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए ‘कांवड़ मित्र’ नाम से गठित क्विक रेस्पॉस टीम को छाता प्रदान कर शिविरों के लिए रवाना किया। स्मार्ट सिटी की ओर से यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को दिये गए एक हजार ट्रैफिक कोन भी प्रतीक रुप में एस पी टैªफिक सिद्धार्थ वर्मा को महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय कुमार द्वारा भेंट किये गए।  

महापौर डॉ.अजय कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का पर्व है। इस पर्व को निर्विघ्न एवं सौल्लास सम्पन्न कराने के लिए नगर निगम ने इस वर्ष अनेक नयी पहल की हैं। इस पर्व को पूरी तरह पॉलीथिन व प्लास्टिक मुक्त रखा गया है। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने आयोजन के लिए नगर निगम टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस व नगर निगम सहित विभिन्न विभागों के साथ मिलकर कावंड़ यात्रा को बड़े सुनियोजित रुप से सम्पन्न करा रहा है, इसमें कांवड़ शिविर संचालकों एवं आमजन के सहयोग के लिए उन्होंने आभार जताया। उन्होंने कहा कि दो अगस्त को जल चढे़गा उसके लिए भी सारी टीमें पूरी शिद्दत से लगी हैं। कंट्रोल रुम से पूरी यात्रा पर नजर रखी जा रही है। 

नगरायुक्त संजय चौहान ने नगर निगम द्वारा कांवड़ यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए की गयी व्यवस्थाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इस वर्ष निगम ने पेयजल, सफाई, प्रकाश और शौचालय पर विशेष ध्यान देते हुए व्यवस्थाएं की है। शिविरों में सफाई के लिए एक विशेष दस्ता क्विक रेस्पॉस टीम के रुप में गठित किया है जिसे आज यहां से रवाना किया जा रहा है। इससे पूर्व सभी उपस्थित पार्षदों ने महापौर व सभी अधिकारियों का बुके भंेट कर स्वागत किया। कांवड़ सेवक संघ की ओर से पार्षद मुकेश गक्खड़, संजय फुटेला, राजकुमार मक्कड़, रवि जुनेजा, यशपाल त्रेहन आदि ने पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एडीएम प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, एडीएम वित्त रजनीश मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह, एस पी टैªफिक सिद्वार्थ वर्मा, ,एसडीएम दीपक कुमार, अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय सहित नगर निगम के सभी अधिकारी, दल नेता संजय गर्ग सहित बड़ी संख्या में मौजूद पार्षदों ने भी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ.वीरेन्द्र आज़म ने किया।

---------------------