काकोरी एक्शन की शताब्दी शुभारंभ के पूर्व दिवस पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न
••11 रक्त वीरों ने किया रक्तदान, 55 वीं बार रक्तदान कर युवाओं का बढाया हौसला
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।-काकोरी एक्शन की शताब्दी के पूर्व दिवस पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बागपत ने जिला संयुक्त अस्पताल बागपत के रक्त बैंक की टीम की डॉ ऐश्वर्या चौधरी के नेतृत्व रक्तदान शिविर का आयोजन किया ,जिसका उद्घाटन जिला रेड क्रॉस समिति के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया ।
इस दौरान रक्तदान शिविर में रक्त केंद्र की प्रभारी डॉ ऐश्वर्या चौधरी के नेतृत्व में समस्त रक्त केंद्र का स्टाफ उपस्थित रहा । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहां कि, रक्तदान जीवनदान है, सभी प्रबुद्ध वर्ग को प्रत्येक तीन माह में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर सर्वप्रथम बागपत व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज गोयल एवं रेड क्रास समिति के डॉ जेएस शर्मा डॉ मयंक गोयल, प्रवीण यादव, नीरज एवं रणबीर चौधरी आदि ने रक्तदान किया। सभी को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । समाजसेवी तथा दृष्टि दूत उपाधि से विभूषित लायन अभिमन्यु गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
शिविर के मुख्य संयोजक व रेड क्रॉस समिति के सचिव अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि, शिविर में एडीएम बागपत पंकज वर्मा ,सीएमओ डॉक्टर टी लाल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के चौधरी एसीएमओ रेड क्रॉस समिति के प्रभारी डॉक्टर एमएम भदोरिया डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर सिंह डॉ दीपक उपस्थित रहे।