यमुना मध्य खड़े होकर देवों का आह्वान, पूजन और पितृ तर्पण के साथ ही संपन्न हुआ श्रावणी उपाकर्म

ब्रह्मत्व की प्राप्ति और नई जनरेशन में उत्तम संस्कार उपाकर्म के द्वारा : आचार्य उमेश

यमुना मध्य खड़े होकर देवों का आह्वान, पूजन और पितृ तर्पण के साथ ही संपन्न हुआ श्रावणी उपाकर्म

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बड़ौत । ब्लॉक के जागोस गांव में राष्ट्रीय विप्र विद्वत् परिषद् के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आचार्य उमेश कौशिक के सानिध्य में श्रावणी उपाकर्म पवित्र यमुना नदी के मध्य मंत्रोच्चार के साथ विधिविधान पूर्वक बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। 

इस दौरान तीर्थ पूजन गणेश पूजन एवं पार्थिव पूजा करने के उपरांत सभी ने विधि विधान के साथ यमुना नदी की पवित्र धार में स्नान किया । मध्याह्न संध्या करने के उपरांत आचार्य जी के द्वारा शास्त्रोचित देव तर्पण ऋषि तर्पण पितृ तर्पण भी कराया गया । इसी क्रम में यज्ञोपवीत पूजन करने के बाद सभी ने अपना यज्ञोपवीत परिवर्तन किया। 

विद्वान आचार्य उमेश कौशिक ने बताया ,श्रावणी कर्म प्रत्येक धर्मनिष्ठ व्यक्ति को बड़ी श्रद्धा व विश्वास के साथ करना चाहिए । इस कर्म के करने से जहां ब्राह्मणों में तेज की उत्पत्ति होती है वहीं आने वाली जनरेशन में उत्तम संस्कार आते हैं। इस अवसर पर बाछोड़ गांव से पधारे प्रदीप शास्त्री अमित शर्मा जागोस लवकुश प्रधान मिंटू शास्त्री शिवम शास्त्री गौरी शंकर शास्त्री राहुल शास्त्री आकाश शर्मा प्रवीण प्रदीप नीटु रामावतार बृजपाल कालूराम देवांश प्रमोद शास्त्री आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।