सावन के अंतिम सोमवार को सवा लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं द्वारा भगवान आशुतोष का जलाभिषेक
••सुबह 2 बजे ही आना शुरू हो गए थे श्रद्धालु
••सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा
संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।क्षेत्र के पुरा महादेव गांव स्थित धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व वाले भगवान परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर सावन के अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शाम तक सवा लाख से अधिक श्रदालुओं ने भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक कर परिवार तथा राष्ट्र में सुख शांति की कामना की। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के बाहर और अंदर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।
सावन के अंतिम सोमवार को ऐतिहासिक परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर ,सुबह 2 बजे से ही श्रद्धालुओं के जयकारो से गूंज उठा । सुबह 2 बजे से ही श्रद्धालु मंदिर पहुँचना शुरू हो गये और मंदिर के बाहर लंबी लंबी लाइने लगनी शुरू हो गयी।श्रद्धालुओं ने लंबी लंबी लाइनो मे घण्टों इंतजार करने के बाद भगवान आशुतोष पर भांग, दूध, धतूरा,शहद चढ़ाकर जलाभिषेक किया और परिवार मे सुख शांति की कामना की।
मंदिर के मुख्य पुजारी पं जयभगवान शर्मा ने बताया कि शाम तक सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक किया ।सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा और सीसीटीवी कैमरो से भी मेले की निगरानी की गई। मंदिर के बाहर और अंदर पीएसी व आरएएफ टीम भी ड्यूटी पर मौजूद रही।