ग्वालीखेड़ा के मां अंबा कॉलेज में टैबलेट वितरित, सदुपयोग के दिए निर्देश
••राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा कई नये कोर्स के साथ इस सत्र से बीएससी कंप्यूटर साइंस भी : डॉ राजीव गुप्ता
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली।ग्वालीखेड़ा के मां अंबा बालिका डिग्री कॉलेज में सोमवार को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के अन्तर्गत अध्ययनरत छात्र व छात्राओं को टैबलेट वितरित किये गये। संस्था प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने एमए, एमएससी के 46 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए।
इस अवसर पर संस्था प्रबंधक ने कहा कि, विद्यार्थी टैबलेट का सदुपयोग कर ज्ञान अर्जन करें। प्रदेश सरकार का विद्यार्थियों की शिक्षा के अध्ययन को सुगम बनाने के लिए यह सराहनीय कार्य है। वहीं टैबलेट पाकर विद्यार्थी उत्साहित नजर आये। प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता ने बताया, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय से कॉलेज को इस सत्र से कई नये कोर्स, बीएससी कम्प्यूटर साइंस भी उपलब्ध हुए हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष कालूराम धामा, महासचिव रवि पंवार, प्रधानाचार्य देशपाल सिंह तोमर, डॉ गीता, डॉ प्रीती, हीरालाल, यशपाल सिंह, सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे।