बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान,13 सितंबर को लगेगा महिला रोजगार मेला, 20 से ज्यादा कंपनी प्रतिभाशालियों को देंगी रोजगार

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान,13 सितंबर को लगेगा महिला रोजगार मेला, 20 से ज्यादा कंपनी प्रतिभाशालियों को देंगी रोजगार

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में बताया कि,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के  तहत पृथ्वीराज डिग्री कॉलेज बागपत में 13 सितंबर को वृहद् रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा । इसके लिए संबंधित अधिकारियों को अच्छे से तैयारी करने के जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए और संबंधित विभागों को आवश्यक जिम्मेदारियां दी ।उन्होंने कहा कि, रोजगार पाने वालों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए । कहा कि, जनपद में महिला रोजगार मेला प्रथम वार लगाया जा रहा है।

जनपद बागपत के बेरोजगार या रोजगार पाने की इच्छुक महिलाओं को विभिन्न कम्पनियों एवं अधिष्ठानो में नियोजित कराकर रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से 13 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से बागपत के सम्राट् पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत एक वृहद् महिला रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में लगभग 20 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर बेरोजगार या रोजगार पाने की इच्छुक महिलाओं को पात्र होने की दशा में रोजगार प्रदान किया जायेगा। यह मेला अपराह्न 4 बजे तक निर्धारित है।

मेले में 10 वीं से परास्नातक या आईटीआई कौशल रखने वाली 18 से 40 वर्ष तक की महिलाओं के हेतु https://rojgaarsangam.up.gov.in/ लिंक पर अपना पंजीकरण करने के उपरान्त अपने समस्त शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र एवं एक फोटो लेकर रोजगार मेले में प्रतिभाग किया जा सकेगा। वहीं
जिलाधिकारी ने डीआईओएस को महिला रोजगार मेले में पंजीकरण हेल्प डेस्क का नोडल अधिकारी बनाया है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सक्सेना, जिला सहायक रोजगार अधिकारी विपिन ,जिला प्रोवेशन अधिकारी सहित आदि उपस्थित रहे।