कालेज में नियुक्ति देने के 20 लाख लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देने का आरोप, मुकदमा दर्ज

कालेज में नियुक्ति देने के 20 लाख लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देने का आरोप, मुकदमा दर्ज

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे के एमएम इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक उसकी पत्नी, पुत्र और उसके साथी के खिलाफ नौकरी के नाम पर 20 लाख रुपए ठग लेने व मकान के 7 लाख रुपए लेकर दूसरे के नाम बैनामा करा देने की धोखाधडी का मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है।

बिजरौल गांव के देवेंद्र शर्मा ने बागपत न्यायालय में खेकड़ा के एमएम इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक, उसकी पत्नी, पुत्र और उसके साथी के खिलाफ धोखाधड़ी का वाद दायर किया था। आरोप है कि, पूर्व प्रबंधक ने पद पर रहते समय उससे शिक्षक पद पर नियुक्ति करने और दो अन्य से लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मी के पद पर नियुक्ति करने के 20 लाख रुपए लिए थे। रुपए लेने में पूर्व प्रबंधक की पत्नी और पुत्र भी शामिल रहे थे। कुछ दिन बाद उसे नियुक्ति पत्र दे दिया था। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद उसने कॉलेज में शिक्षण कार्य शुरू कर दिया था। बाद में नियुक्ति पत्र फर्जी पाया गया। इसके बाद उसने पूर्व प्रबंधक से रुपये वापिस मांगे, तो उसने मकान की रजिस्ट्री करने को कहा। मकान की कीमत अधिक बताते हुए उससे 7 लाख रुपए और ले लिए। इसके बाद मकान की रजिस्ट्री सांठगांठ कर अपने एक साथी के नाम कर दी। पता चलने पर उसने विरोध किया ,तो उसके साथ मारपीट की गई।

 न्यायालय ने वाद की सुनवाई के बाद खेकड़ा कोतवाली को पूर्व प्रबंधक, उसकी पत्नी, पुत्र और मकान के रजिस्ट्री कराने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि,न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है।