जब्त किए पटाखों के जखीरे में देर रात लगी आग, मैस की छत और दीवारें भरभरा कर गिरी
••जानमाल का कोई नुकसान नहीं, आग का कारण शार्ट शर्किट संभव
संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी। थाने में रखे हुए पटाखों में अचानक जोरदार धमाके के साथ विस्फोट होने से मची अफरातफरी । ब्लास्ट होने से लगी आग ।एक कमरे और मेस की छत और दीवारे भरभराकर गिरी। विस्फोट होने से पुलसिकर्मियों में मचा हड़कंप।उन्होंने भागकर बचाई अपनी जान।
बालैनी पुलिस द्वारा जब्त किए हुए पटाखों के जखीरे को थाने के पिछले हिस्से के एक कमरे में रखा हुआ था। रविवार की रात्रि करीब 2 बजे तेज आवाज के साथ पटाखों में ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि, थाने मे मौजूद पुलिसकर्मी और थाना परिसर में बने आवासों में आराम कर रहे पुलिसकर्मी कुछ समझ नहीं पाए और अपने कमरों से भागकर बाहर निकल गए। ब्लास्ट होने से कमरे में आग लग गई और एक कमरा व उसके बराबर मे खाना बनाने के लिये बने मैस की छत और दीवारे गिर गईं।
इसी दौरान अचानक हुए ब्लास्ट से थाने के पास रहने वाले ग्रामीण भी भागकर थाने की तरफ पहुँचे और घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शुक्र यह रहा कि, घटना में कोई जानमाल की हानि नही हुई है । पटाखों में ब्लास्ट होने का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है।
कार्यवाहक थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह सिद्धू का कहना है कि, पटाखों में विस्फोट का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है । विस्फोट से थाने के पिछले हिस्से की दीवार और छत गिरी है ,कोई जानमाल की हानि नहीं है।
अचानक हुए धमाके से घरो से निकले ग्रामीण
देर रात बालैनी थाने मे हुए तेज धमाको से थाने के पास रहने वाले ग्रामीण अचानक नींद से जागे और अपने घरो से बाहर निकल आये। काफी देर बाद समझ आया कि, ये धमाका थाने मे हुआ है। इसके बाद ग्रामीण थाने के करीब पहुँचे और आग बुझाने में पुलिस की मदद की।
तेज धमाके से अन्य कमरो के शीशे टूटे
बालैनी थाने मे पटाखों में हुए विस्फोट का धमाका इतना तेज था कि ,थाने में बने प्रभारी निरीक्षक के ऑफिस और अन्य कमरों के शीशे चटक गए । इसके अलावा धमाका होने से कमरे की दीवारों की ईंटे दूर दूर तक जाकर गिरी।