Join our subscribers list to get the latest news, updates and special offers directly in your inbox
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। फर्जी किसान यूनियनों पर कार्रवाई, एमएसपी पर कानून योजना को शीघ्र लागू करने तथा पूरे देश में वृद्धावस्था पैंशन पांच हजार रुपये किए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया।
भाकियू (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष मनोज प्रधान विनयपुर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में आए यूनियन के प्रदेश व जिला संगठन के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया तथा जोरदार नारेबाजी करते हुए किसानों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। इस धरना प्रदर्शन की विशेष उल्लेखनीय बात यह रही कि, उन्होंने माना कि, फर्जी किसान यूनियन बनाकर कुछ लोग भोलेभाले किसानों को लूटने का काम कर रहे हैं। सभी किसान यूनियनों के रजिस्ट्रेशन चैक हों तथा अभिलेखों में जो फर्जी मिलें, उनपर कार्रवाई की मांग भी अम्बावता यूनियन द्वारा की गई है।
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मनोज प्रधान के नेतृत्व में आए किसानों ने राष्ट्रपति महोदया के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा, जिसमें बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही फर्जी किसान यूनियनों पर सख्त कार्यवाही की मांग प्रमुख है।इस मौके पर युवा प्रदेशाध्यक्ष रमन चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र डागर, उपाध्यक्ष नीरज राणा प्रदेश सचिव रवि ,जिला प्रभारी नसीम अहमद, महासचिव विनीत बैसला युवा जिलाध्यक्ष नितिन प्रधान जिला उपाध्यक्ष गौरव बीडीसी जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र बंसल खेकड़ा तहसील अध्यक्ष रज्जू महाशय, जतन नेताजी पिंटू गुर्जर कपिल हरीश प्रधान महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आशा रानी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।