शिक्षक दिवस :सारथी फाउंडेशन द्वारा शिक्षण संस्थाओं में जाकर आदर्श शिक्षकों को किया सम्मानित

शिक्षक दिवस :सारथी फाउंडेशन द्वारा शिक्षण संस्थाओं में जाकर आदर्श शिक्षकों को किया सम्मानित

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।शिक्षक दिवस के मौके पर बहु आयामी समाजसेवी संस्था सारथी वैलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने नगर की आधा दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थाओं में जाकर आदर्श शिक्षक के नाम की घोषणा करते हुए समारोह पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया। 

 शिक्षक दिवस के अवसर पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन वन्दना गुप्ता व उनकी टीम ने  शिक्षकों के अथक समर्पण और छात्र छात्राओं के ज्ञानार्जन हेतु किए जा रहे अटूट प्रयासों के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। इस दौरान सेंट आरवी
कॉन्वेंट स्कूल की शिक्षिका चारु जैन। जौहर पब्लिक स्कूल की रचना जौहर, दून पब्लिक स्कूल अर्चना सिंह, सैफिया इंस्टिट्यूट के जाहिद सैफी , ग्रोवेल गर्ल स्कूल डॉ कमल दीप जिंदल,जेअसवी किड्स स्कूल की मीता अरोरा, हलालपुर स्कूल डॉ बबीता खोखर, लिटिल एक्टीवर्स की रुचि अलाहवत, श्री जैन कन्या जूनियर हाई स्कूल गरिमा आदि को सम्मानित किया गया । 

इस मौके पर वंदना गुप्ता, मीता अरोरा, गीता राणा, ममता अरोड़ा, सीमा तोमर,जया वेधवां अनिल अरोरा आदि ने शिक्षक दिवस शिक्षको के साथ उउनके अनुभव साझा करते हुए मनाया।