शिक्षक दिवस पर समारोह में बालक के प्रथम गुरु माता- पिता सहित शिक्षकों का वंदन, पूजन और पुष्प वर्षा
संवाददाता अमित जैन
छपरौली।नगर स्थित ऐम एजुकेशन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर गुरु वंदन सहित अभिभावकों का भी तिलक लगाकर किया गया पूजन।
नगर स्थित ऐम एजुकेशन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक के साथ ही अभिभावको को भी आमन्त्रित किया गया।इस दौरान विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से गुरुजनों के साथ ही अपने माता-पिता को तिलक लगाकर, फूलों की वर्षा करके और मिष्ठान्न खिलाया व पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं विद्यालय परिवार की ओर से सभी अभिभावकों और शिक्षकों को पटका, पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार आर्य ने कहा, किसी भी विद्यार्थी के जीवन में उसके सर्वप्रथम गुरु उसके माता-पिता होते हैं। उनके मार्गदर्शन में ही बच्चों में संस्कार पोषित होते हैं। बिना सरकारों के शिक्षा का कोई महत्व नहीं होता, अत: माता-पिता के सहयोग से ही शिक्षक बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकता है।
इस अवसर पर नरेन्द्र कुमार आर्य, समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, प्रधानाचार्य शक्तिधर, प्रधानाचार्य सोहनपाल, डॉ माखनलाल, धर्मेन्द्र, देवेन्द्र, मा सुखपाल, सत्येन्द्र, उपेन्द्र अनिता देवी, संगीता देवी, श्वेता, तनु आदि उपस्थित रहे