एसडीएम को पत्र :श्मशान घाट में पानी की टंकी निर्माण से धार्मिक भावनाओं पर होगा कुठाराघात
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। नगर के दो श्मशान घाटों में पानी की टंकी बनाए जाने का विरोध करने के लिए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल भी आया सामने। इससे पूर्व नगर के अनेक लोगों सहित भगवा हिंद वाहिनी ने भी गत दिवस विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा था।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष मुदित जैन ने उप जिलाधिकारी को लिखे पत्र में बताया कि, हिन्दू श्मशान घाट वह स्थल हैं, जहां पूर्वजों का अंतिम संस्कार होता है, वहां पानी की टंकी का निर्माण हमारी धार्मिक भावनाओं व मान्यताओं के विपरीत है। व्यापारी नेता ने ऐसे में पानी की टंकी निर्माण को रोके जाने की मांग की है।