शिक्षक दिवस : गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों को किया गया सम्मानित
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली। शिक्षक दिवस पर जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में हुए सम्मान समारोह में श्री दादू बलराम संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य ब्रजमोहन शर्मा, पूर्व प्रवक्ता एवं रालोद राष्ट्रीय महासचिव
सुखबीर सिंह गठीना, पूर्व शिक्षक घनश्याम शास्त्री व ग्रोवेल स्कूल बडौत के प्रबंधक शिक्षाविद् विश्वास चौधरी को स्कूल प्रबंधक डा अनिल आर्य ने पौधा, शाल व प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा राजीव खोखर, नीरज पंडित, प्रवीण तोमर, अश्वनी तोमर, सविता सिंह गुड़िया ढाका, सोनिका राणा, शिखा, कपिल तोमर आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर धनौरा सिल्वरनगर के इंटरमीडिएट कालेज में समारोह हुआ ,जिसमे डीआईओएस धर्मेंद्र कुमार सक्सेना ने प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को सम्मानित किया। उधर बिनौली के मूर्ति देवी बालिका विद्यापीठ, जय पारस पब्लिक स्कूल, न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल, चंदायन के एसएमडी पब्लिक स्कूल, तितरोदा के ओमेगा वर्ल्ड स्कूल, आर्य विद्यालय इंटर कालेज तेडा, राजेश पायलट हाई स्कूल गांवड़ी, बरनावा लाक्षागृह गुरुकुल आदि संस्थाओं में भी कार्यक्रम हुए।