जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने अपनी टीम के साथ रैन बसेरा आदि स्थानों का भ्रमण कर लिया जायजा
-ब्यूरो मिथुन गुप्ता एटा
एटा। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने अपनी टीम के साथ प्रातः 05 बजे शहर में भ्रमण कर लिया जायजा जिलाधिकारी ने हाथी गेट, जीटी रोड, बस स्टैंड, रेलवे रोड, माया पैलेस चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड, बस स्टैंड पर रैन बसेरा आदि स्थानों का भ्रमण कर लिया जायजा, डीएम ने माया पैलेस चौराहे पर लगी दीनदयाल जी की मूर्ति का भी अवलोकन कर निर्देश दिए कि शहर में महापुरूषों की मूर्तियों सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर बेहतर साफ सफाई रखी जाए मुख्य मार्गाें से अस्थायी अतिक्रमण को हटवाते हुए सड़कों को जनसामान्य, राहगीरों के आवागमन हेतु सुचारू कराएं अवैध पार्किंग पर लगाम लगाई जाए, रोडबेज की बसें बस स्टैंड के अंदर खड़ी होकर सवारी भरें जिससे सड़क पर जाम की समस्या न हो जिलाधिकारी ने बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों से सुरक्षा व्यवस्था, उनके गंतव्य इत्यादि को लेकर पूछताछ की एवं रोडबेज कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ठंड के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए यदि कहीं कोई सड़क किनारे सोता हुआ मिले तो उसे नजदीकी रैन बसेरे तक पहुंचाएं। रैन बसेरे में निवास करने वालों को सत्यापन भी किया जाना चाहिए। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एसडीएम सदर राज कुमार मौर्य, एएसडीएम वेद प्रिय आर्य आदि मौजूद रहे।