महेन्द्र सिंह यादव बाबू जी की पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कर बाँटे गये कम्बल 

महेन्द्र सिंह यादव बाबू जी की पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कर बाँटे गये कम्बल 

-ब्यूरो मिथुन गुप्ता

एटा। जनता इण्टर कालेज नगला मोहन एटा के संस्थापक व पूर्व प्रबन्धक स्व0 महेन्द्र सिंह यादव बाबूजी की 20वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में स्थित बाबूजी की प्रतिमा के समक्ष यज्ञ शाला में यज्ञ किया गया तथा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। विद्यालय के प्रबन्धक सुखवीर सिंह व डा0 रजत गुप्ता ने मंचासीन अतिथियों को बुके, शॉल, पट्टा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 कुलजीत सिंह जी दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रहे तथा अध्यक्षता श्री संतोष यादव, अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रधान संघ उ0प्र0 द्वारा की गयी। विशिष्ट अतिथि डा0 राम कुमार सिंह चौहान, डा0 राजेश गुप्ता जी, डा0 मनवीर सिंह जिला कृषि अधिकारी, अपर जिला कृषि अधिकारी तथा मुख्य अतिथि सहित उपस्थित लोगों ने यज्ञ में सहभागिता की तथा स्व0 श्री महेन्द्र सिंह यादव बाबूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पाँजलि अर्पित की। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। माननीय दर्जा प्राप्त मंत्री जी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिये। माननीय मंत्री जी व संतोष यादव जी, डा0 राम कुमार सिंह चौहान, डा0 राजेश गुप्ता, संयोजक सुखवीर सिंह यादव, ग्रीश यादव, जिला पंचायत सदस्य आदि द्वारा बाबूजी की पुण्य तिथि पर किसानों को कम्बल वितरण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज पाण्डेय, रीना, रीता यादव, रीना कुमारी, अवनीश, अमित यादव, बृजकिशोर, घनश्याम सुप्रसिद्ध कवि सरजन शीतलपुर, डा0 वैभव जैन सनातनी हरेन्द्र प्रताप सिंह, पुनीता यादव प्रधानाचार्या, सोरपाल, सुरेश यादव, मोती सिंह, रामनिवास, वरूण सिंह, गौरव यादव, मौहर सिंह, देवेन्द्र सिंह अध्यक्ष पूर्व मा0 शिक्षक संघ, चरन सिंह प्रधानाचार्य, यशवीर सिंह, कृपाल सिंह, उमेश यादव, राजेन्द्र सिंह, राजपाल सिंह प्रधान, रीतेश कुमार, सुधीर कुमार, हरिओम शाक्य सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।