मानसिक रूप से विक्षिप्त लापता हुई युवती का शव चार दिन बाद पेड़ से लटका मिला

राहुल राणा संवाददाता
दोघट। रहतना गांव में चार दिन पूर्व घर से लापता हुई महिला का शव गांव के निकट जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने कार्रवाई करने से इंकार कर बताया कि, महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था ,जिस कारण उसने खुद फांसी का फंदा लगा जान दे दी।
रहतना निवासी प्रमिला पत्नी भीमसैन 55 वर्ष 19 अगस्त की सुबह नो बजे घर से गायब हो गई, जिसकी काफी खोजबीन की ,लेकिन वह नहीं मिली, तो 20 अगस्त को भीमसैन ने दोघट थाने पर पत्नी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इंस्पेक्टर दोघट जनक सिंह चौहान ने बताया कि, पुलिस ने सूचना के आधार पर जितेंद्र के खेत की खाई पर खड़े एक पेड़ पर भीमसैन की पत्नी प्रमिला का शव फांसी के फंदे पर लटक मिला, शव बुरी तरह सड़ चुका है। मौके पर पहुंची पुलिस से परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।