डिलीवरी के समय हुए आपरेशन में जच्चा बच्चा की अस्पताल में मौत 

डिलीवरी के समय हुए आपरेशन में जच्चा बच्चा की अस्पताल में मौत 

मृतका के पिता ने चौकी पर तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराने की लगाई गुहार।

बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत मसंदखेडा मजरे पहनासा गांव की एक प्रसूता ने बच्चे को जन्म देते समय लखनऊ के एक अस्पताल में  तोडा दम। वही लड़की के पिता माताफेर पुत्र महावीर दास निवासी किशुनपुर मजरे रामनगर मोहनगंज जिला अमेठी ने पुलिस को तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराने की बात कही है। ज्ञात हो कि मसंद खेड़ा मजरे पहनासा की रहने वाली महिला को बच्चे के जन्म देने के लिए  ससुराली जनों ने उसे लखनऊ के इंडिया हॉस्पिटल निराला नगर हजरतगंज में 20,08,22 को भर्ती कराया था जहां डिलीवरी के लिए ऑपरेशन किया गया था जिसकी 22,8, 2022 को  लगभग शामं 6 बजे जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई थी। वहीं छोटेलाल पुत्र शीतल निवासी उपरोक्त ने  चौकी पर तहरीर देकर बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए गुहार लगाई है जिससे महिला की मौत के असली कारणों का पता चल सके। चौकी इंचार्ज थुलेंडी कृष्ण चंद्र ने बताया की तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर  विधिक कार्यवाही कर परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।