उ0प्र0 महिला आयोग के तत्वाधान में सेंट पॉल पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया कार्यक्रम

-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। उ0प्र0 महिला आयोग के तत्वाधान में मिशन_शक्ति_5.0 तथा ऑपरेशन_जागृति के अन्तर्गत महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं लैंगिक असमानता जैसे गम्भीर विषयों पर जागरूकता बढाने हेतु को0 देहात क्षेत्रांतर्गत सेंट पॉल पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर पंपलेट वितरित करते हुए छात्राओं को किया जागरूक। आज दिनांक 05.04.2025 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत सेंट पॉल पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश महिला आयोग के तत्वाधान में मिशन शक्ति चरन-5 तथा ऑपरेशन जागृति के अन्तर्गत महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं लैंगिक असमानता जैसे गम्भीर विषयों पर जागरूकता बढाने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत छात्राओं को वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 व साथ ही साथ नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशे के बुरे प्रभावों के बारे में समझाना और नशे से होने वाले कुप्रभावों के बारे में जागरूक करना व नशा मुक्ति केंद्र हेल्पलाइन - 14416 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती रेनू गौड़, क्षेत्राधिकारी सकीट सुश्री कृतिका सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली देहात राकेश कुमार, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह, महिला उपनिरीक्षक श्रीमती सुमन कुमारी, महिला कांस्टेबल मोहिनी यादव, राधा तथा शिवानी पोसवाल सहित टीचर स्टाफ उपस्थित रहा।