जुमा की नमाज पर को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह द्वारा अपने अधीनस्थों तथा भारी पुलिस बल के साथ जुमा की नमाज पर शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार राय,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमित कुमार द्वारा जुमा की नमाज दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु भारी पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। तथा ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।