महावीर विद्यालय में मेजर ध्यान चंद्र जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन।

महाराजगंज रायबरेली। महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज महाराजगंज रायबरेली में हाकी के जादूगर ध्यानचंद की जयंती खेल दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गई। प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बच्चों को बताया कि हाकी के जादूगर ध्यानचंद जी का जन्म 1996 मे प्रयाग मे पिता रामेश्वर दत्त सिंह माता शारदा सिंह के घर में हुआ ध्यान चंद्र ने ब्रिटिश इंडिया आर्मी में मेजर की नौकरी की इन्होंने भारत के लिए हाकी खेली तथा ओलंपिक में हैट्रिक स्वर्ण पदक 1928 में एम्स टाइम 1932 में एंजेला तथा 1936 में वर्णन में भारत को अपनी कप्तानी में लगातार स्वर्ण पदक दिलवाए। राष्ट्रीय खेल दिवस पर बच्चों ने प्रतियोगिता खो कबड्डी बैडमिंटन क्रिकेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम में योगदान सराहनीय रहा इस अवसर पर श्रीमती गिरिजा शुक्ला राजीव मिश्रा सौरभ श्रीवास्तव विवेक सिंह अनिमेष मिश्रा सुरेंद्र नीरू मंजू ज्योति शालिनी सरिता फातिमा साधना ज्योति सिंह आलोक अभिषेक अमित सिंह सुमन बहादुर निशान प्रशांत सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।