पानी लगाने खेत गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में मिला शव

पानी लगाने खेत गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में मिला शव

शिवगढ रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को खेत में पानी लगाने गए अधेड़ किसान का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से  बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामस्वरूप पुत्र अहरोवा लगभग 59 वर्ष निवासी भौसी पोस्ट खजूरों शाम करीब 4 बजे घर से खेत में पानी लागने निकले थे काफी रात बीत जाने पर जब मृतक घर नही पंहुचा तो परिजनों के द्वारा खोजबीन की गयी तो मृतक किसान का शव खेत से कुछ ही दूरी पर स्थित नाले में मिला।परिजनों द्वारा इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी । मौके पर पहुची पुलिस ने शव को नाले से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही अधेड़ किसान की मौत से ग्रामीणों द्वारा तरह तरह के कयासो का बाजार गर्म है।आखिर नाले में पानी अधिक नही था फिर भी किसान की मौत कैसे हुई।परिजनों द्वारा हत्या आशंका जतायी गई है।थाना अध्यक्ष राकेश चंद आनंद ने बताया मृतक की शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है   रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा वही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।