अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ दो गिरफ्तार

अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ दो गिरफ्तार

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 2 अभियुक्तों के कब्जे से 30 क्वार्टर देशी व 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रैपुरा थाना प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक रामवीर सिंह तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त भुवनेश्वर प्रसाद उर्फ भुल्ली पुत्र रामदयाल निवासी धुरेहटा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को शराब बनाने के उपकरण व 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रैपुरा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

इसी प्रकार थानाध्यक्ष बहिलपुरवा इन्द्रजीत गौतम तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त अंशू कोल पुत्र छोटा निवासी कर्का पडरिया थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट को 30 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बहिलपुरवा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।