भगवती इंस्टीट्यूट में विधि विधान से हुई गणपति स्थापना

हापुड़
भगवती इंस्टीट्यूट में इको फ्रेंडली गणपति प्रतिमा की पूरे विधि विधान से भव्य पूजा अर्चना के साथ स्थापना की गई।
संस्थान के चेयरमैन श्री राकेश सिंघल , सेक्रेटरी हिमांशु सिंघल, ट्रैजरर रोहन सिंघल व ज्वाइंट सेक्रेटरी आयुष सिंघल के साथ निदेशक डॉ अनिरुद्ध बिश्वास , जेएमएस वर्ल्ड स्कूल हापुड़ की प्रिंसिपल श्रीमती निधि मालिक कार्यक्रम में रहे। भगवती इंस्टीट्यूट में मौजूद सभी प्रोफेसर्स, एसोसिएट प्रोफेसर्स, स्टाफ व स्टूडेंट्स ने मिलजुल कर तैयारी, गणपति का स्वागत व भक्तिभाव से पूजा अर्चना की। घंटों चली पूजा के मंत्रों से विशाल रिसेप्शन जोन पूरा गुंजायमान व चार्ज हो गया। सभी को विशेष रूप से विद्यार्थियों को अद्भुत अनुभूति हुई।
सभी के द्वारा आत्मकल्याण से विश्व कल्याण की कामना के साथ गणपति सिद्धि हेतु सतत स्मरण के संकल्प का उद्घोष किया गया। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का प्रथम चरण पूर्ण हुआ।