संस्कार युक्त शिक्षा से होगा समाज का उत्थान: नरेंद्र कश्यप

बिजवाडा में कश्यप समाज का एकदिवसीय सम्मेलन

संस्कार युक्त शिक्षा से होगा समाज का उत्थान: नरेंद्र कश्यप

संवाददाता मनोज कलीना


बिनौली | बिजवाड़ा गांव में गुरुवार को कश्यप समाज के सम्मेलन एवं स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने समाज के उत्थान के लिए शिक्षा को जरूरी बताया।

सम्मेलन में अपनों के बीच आकर दिव्यांगजन विभाग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अपनत्व दिया और कहा कि , कश्यप समाज को ध्यान में रखते हुए ही उन्हें मंत्री बनाया गया है | कहा कि, भाजपा ने समाज के हर वर्ग को सम्मान दिया है। प्रदेश सरकार ने पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए कई योजनाएं मुहिया करा रहीं है, जिनसे कश्यप समाज भी आगे बढ़ सके। 

उन्होंने कहा कि, अपने बच्चो को संस्कारयुक्त शिक्षा दिलाएं ,जिससे समाज के युवाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं गम्भीरता से सुनकर निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल नगाड़ों व फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। 

प्रो.भुल्लन कश्यप की अध्यक्षता तथा राहुल कश्यप के संचालन में हुए सम्मेलन में राकेश कश्यप, श्रीओम कश्यप, मोनू प्रजापति, प्रमोद कश्यप, डॉ सतेंद्र प्रजापति, अमरवीर कश्यप, कंवरपाल सिंह , विनोद कुमार आदि मौजूद रहे |