मिनी बाल क्रीड़ा का आयोजन, प्राथमिक विद्यालय खामपुर ने की मेजबानी

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | न्याय पंचायत संसाधन केंद्र सुल्तानपुर हटाना की मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय खामपुर में किया गया , जिसमें संसाधन केंद्र के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान खामपुर द्वारा किया गया। प्राथमिक स्तरीय 50 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में मयंक प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 प्रथम, वंश प्राथमिक विद्यालय निनाना 1 द्वितीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में सलोनी प्राथमिक विद्यालय खामपुर प्रथम स्थान एवं प्रिया प्राथमिक विद्यालय खेड़ा स्थान इस्लामपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी, खो -खो, कूद सहित विभिन्न दूरी की दौड़ प्रतियोगिताएं कराते हुए नवोदित खिलाड़ियों का चयन किया गया |
इस अवसर पर संगीता देवी,अशोक अन्तिल,प्रवेश शर्मा,सुरेश कुमार, शबाना चौधरी, निधि मलिक, शिवानी सिंह, स्वाति राणा,संतर पाल, पुष्पेन्द्र शर्मा, अंशु, अरुण कुमार, रजनेश कुमार आदि शिक्षक-शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।